नौकरी दिलाने का झांसा देकर 50 से ठगी, पांच गिरफ्तार
नोएडा। कंपनियों व फैक्ट्रियों में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर करीब 50 बेरोजगारों को ठगने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने गिरोह की संचालिका युवती समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी सेक्टर-27 में दफ्तर खोलकर ठगी कर रहे थे। पुलिस ने इनके पास से 8 मोबाइल, 27 रसीद बुक, भर्ती फार्म और 3370 रुपये बरामद किए हैं। अब तक आरोपियों ने कितने रुपये ठगे हैं इसकी जांच की जा रही है। एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले धीरज सेे 1300 रुपये ठगे गए थे। जांच के दौरान सेक्टर-27 के लखीराम मार्केट में दफ्तर खोलकर ठगने वाले गिरोह की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने गिरोह सरगना उन्नाव निवासी प्रिया चौहान, मैनपुरी निवासी अभिषेक यादव, बेगूसराय निवासी किशन कुमार, ऊधम सिंह नगर निवासी आर्यन गुप्ता और रुद्रपुर निवासी अंशु गुप्ता उर्फ दिव्या को गिरफ्तार कर लिया। पांचों नोएडा में अलग-अलग स्थानों पर रहते हैं। आरोपियों ने छह माह पहले दस हजार रुपये किराये पर ऑफिस खोला था। आरोपी आवेदन, प्रोसेसिंग फीस आदि के नाम पर ठगते थे, ताकि कम रकम होने से कोई पुलिस से शिकायत न कर सके। प्...