नौकरी दिलाने का झांसा देकर 50 से ठगी, पांच गिरफ्तार


नोएडा। कंपनियों व फैक्ट्रियों में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर करीब 50 बेरोजगारों को ठगने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने गिरोह की संचालिका युवती समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी सेक्टर-27 में दफ्तर खोलकर ठगी कर रहे थे। पुलिस ने इनके पास से 8 मोबाइल, 27 रसीद बुक, भर्ती फार्म और 3370 रुपये बरामद किए हैं। अब तक आरोपियों ने कितने रुपये ठगे हैं इसकी जांच की जा रही है।

एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले धीरज सेे 1300 रुपये ठगे गए थे। जांच के दौरान सेक्टर-27 के लखीराम मार्केट में दफ्तर खोलकर ठगने वाले गिरोह की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने गिरोह सरगना उन्नाव निवासी प्रिया चौहान, मैनपुरी निवासी अभिषेक यादव, बेगूसराय निवासी किशन कुमार, ऊधम सिंह नगर निवासी आर्यन गुप्ता और रुद्रपुर निवासी अंशु गुप्ता उर्फ दिव्या को गिरफ्तार कर लिया। पांचों नोएडा में अलग-अलग स्थानों पर रहते हैं। आरोपियों ने छह माह पहले दस हजार रुपये किराये पर ऑफिस खोला था। आरोपी आवेदन, प्रोसेसिंग फीस आदि के नाम पर ठगते थे, ताकि कम रकम होने से कोई पुलिस से शिकायत न कर सके। प्रिया नौकरी दिलाने के पंफ्लेट छपवाकर ग्रामीण इलाकों में चस्पा करवाती थी। संपर्क करने वाले बेरोजगारों को कंपनियों में नौकरी दिलवाने का झांसा दिया जाता था। इसके बाद आवेदन, प्रोसेसिंग शुल्क आदि के नाम ठग लेते थे। गिरफ्तार आरोपियों में अधिकतर ने इंटर तक की पढ़ाई की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

True Vitality Male Enhancement Gummies daily practice with the help of these Gummies!

Keto Extreme Fat Burner Review (Shocking) - Do These Slimming Pills Really Work? Must read before buying!

Via Keto Apple Gummies Trustpilot Reviews 100% Certified By Specialist!